7 मार्च 2020, इछावर, जलील खान
इछावर नगर के बीचो बीच गुरुवार की रात को इछावर वन विभाग के अधिकारी शिवहारे को मुखबीर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की अलटो कार जो खैरी रोड से सागोन की सिल्लियों को भर कर इछावर की औरआ रही है ।
वनमण्डलाधिकारी शिवहारे ने एक टीम गठित कर तुरन्त खैरी रोड पर मोर्चे सभालने के लिये रवाना किया मुखबीर की सुचना पर जैसे ही वन अमले को खैरी की और से एक सफेद रंग की अलटो कार दिखाई दी वन अमले ने उसका पीछा किया।
वन माफिया वन अमले को चकमा देकर इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 14 मे पुराने युनानी साफखाने टावर के पास अलटो कार को छोडकर वन माफिया भाग गये।
बताया जा रहा है की वाहान की नम्बर प्लेट भी बादलकर लगाई गई है वही वन अमले के कर्मचारी दिपक वेदी, मुकेश लोधी, पाण्डेय, चेतन आर्य सहित अन्य कर्मचारियों ने वाहान को अपने कब्जे मे लेकर वाहन मे रखी सागोन की 8 सिल्लिया जिसकी कीमत 15 हजार एवं एक अलटो कर जिसकी कीमत लगभग 60 हजार जप्त की है । आरोपियों की तलाश की जा रही है ।