6 मार्च 2020, लाड़कुई, शरीफ खान
लाडकुई मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम परियोजना मंडल सीहोर परियोजना परिक्षेत्र लाडकुई पश्चिम की ओर से सीएसआर के तहत शासकीय माध्यमिक शाला कोसमी शासकीय माध्यमिक शाला सिंहपुर शासकीय कन्या हाई स्कूल लाडकुई में ड्यूल डेस्क का निशुल्क वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मोहन लाल शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस नसरुल्लागंज एवं अनार सिंह सूर्यवंशी अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति ब्लॉक कांग्रेस नसरुल्लागंज तथा उप संभागीय प्रबंधक श्आर.के लिलहोरे माला, कुशवाह , रामदास सोलंकी एवं आशीष श्रीवास्तव वनरक्षक उपस्थित रहे।