4 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
भोपाल, स्वास्थ्य विभाग ने हाईअलर्ट जारी किया है।
राजधानी में कोरोनावायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान संचालक हजेला ने प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के साथ ही वेंटिलेटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जेपी अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया जा चुका है। कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसे आइसोलेशन वॉर्ड में रखने के साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टरों के लिए स्पेशल किट की भी व्यवस्था की गई है।