4 मार्च 2020, भोपाल, रिद्धिमा
मेगा किचन का शिलान्यास मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया
मुख्यमंत्री – “बेहतर समाज और देश के निर्माण के लिए जरूरी है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और भोजन मिले”
कमलनाथ ने मंगलवार को बावड़ियाकला में अक्षय पात्र संस्था द्वारा एचईजी के सहयोग से तैयार होने जा रही मेगा किचन इकाई का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र संस्था ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए गरम और अच्छा भोजन देने की अनुकरणीय पहल की है।
भोपाल के 921 स्कूलों के 50 हजार बच्चों को भोजन अगले शिक्षा सत्र से उपलब्ध होगा।