इछावर मे नही थम रहा अवैध ओवर लोड रेत डंपरो का सिलसिला

2 मार्च 2020 इछावर जलील खान

इछावर मे नही थम रहा अवैध ओवर लोड रेत डंपरो  का सिलसिला

 नहीं थम रहा रेत के ओवर डंपर का सिलसिला आधिकरियो की आँखो के सामने  एवं उनके कार्यलय  के सामने से  निकल रहे है  रात दिन अवैध एवं बिना नम्बरों वाले रेत के डंपर : इछावरः रेत माफियाओं पर नकेल कसने के दावे हवा हवाई साबित हो रहे है इछावर क्षैत्र मे रात दिन बडी संंख्य मे डंपर  क्षैत्र में अवैध रेत परिवाहान के खेल मे स्थानीय प्रशासन की मिली भगत की चर्चा आम हो गई है कयोंकि इछावर मे इस बात की चर्चाओं का दौर भी जारी है कि इछावर राजस्व कार्यलय एवं  इछावर थाने के सामने से बे रोकटोक बडी संख्या मे रात दिन प्रतिबंधित समय मे भी  रेत के  अवैध बिना नम्बरों वाले वाहान सुबह से शाम तक ओवर लोड डंपर सरपट तेज गति से मुख्य मार्ग नसरूलागंज सीहोर हाईवे   निकलते रहते है कभी कभार दिखावे के तौर पर  की जाने वाली कार्यवाही का असर रेत माफियाओं पर होता नजर नही आ रहा इछावर क्षैत्र मे धडल्ले से रेत के ओवर लोड डंपर जिन पर नम्बर भी अंकित नही होते है और यदि किसी डंपर पर आगे नम्बर है तो पीछे नही होता और किसी डंपर पर तो नम्बर ही नही होते वही केई डंपरो की नम्बर प्लेट को घीस कर उसका नम्बर ही  मिटा दिया गया है ।  ऐसा नजरा देखना है तो आपको कही जाने की जरूरत नही इछावर हाईवे रोड पर  देखा जा सकता है   रेत माफियाओं के लोगों की भूमिका के बारे मे भी आप इछावर के हाईवे रोड  दिवडिया रोड तालाब के  पास मे चाय की दूकान पर भी रेत माफियाओं के दलाल भी सूचना तंत्र के रूप मे रेत माफियाओं के डंपरों को फलो करने वाले रेत माफियो  के वहान भी एवं लोगों इछावर के हाईवे रोड पर एवं आसपास की चाय  दूकान पर चाय की चुस्की लेते हुऐ  रेत माफियो के वाहान भी सूचना तंत्र के रूप मे खडे रेहते है। जो माईनिंग दस्ते के बारे मे एवं रेत माफियाओं के खिलाफ होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी डंपर चालको को देते रहते है यह सब नजरा इछावर मे इछावर शासकीय कालेज के पास  दिवाडिया चौराहा एवं इछावर थाने के चौराहे पर देखा जा सकता है । जहाँ रेत  माफियाओं के लोग सक्रिय दिखाई देते है । रेत माफियाओ पर नही है प्रतिबंध का असर धडल्ले से निकलते रहते हे प्रतिंंधित समय मे भी निकल रहे हे रेत भरे ओवर लोड डंपर से कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »