2 मार्च 2020, सिहोर, रिद्धिमा
सिहोर जिले के 7 वर्षीय बालक जिसका नाम पार्थ है जो कि अपने जन्मदिवस पर पुलिस की वर्दी पहनकर सिहोर गणेश मंदिर दर्शन के लिए गया था जिससे यह प्रतीत होता है कि बालक मे अभी इतनी छोटी सी उम्र मे ही देश भक्ति की भावना है।
पार्थ ने उत्साहित होकर नगर में शक्ति स्क्वाड प्रभारी बनकर सिहोर मे घुमा। उसने 100 डायल का निरीक्षण भी किया।
नन्हे पार्थ की इच्छा है कि वह बड़ा होकर एसपी बने इसलिए शक्ति स्क्वाड पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान से मिलने के उद्देश्य से उनके बंगले पर भी पहुंचा। परेड प्रदर्शन करते हुए एक दो एक के अनुसार कदम बढ़ाते हुए एसपी को सैल्यूट किया। पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा केक बुलाकर बालक से केक कटवा कर उसका जन्मदिन मनाया गया। ओर नगद पुरुस्कार भी दिया।