29 फरवरी 2020, भोपाल, रिद्धिमा
भोपाल के संजय नगर, शाहजहांनाबाद इलाके से छह दिन पहले लापता हुए चौथी कक्षा के छात्र का शव नेवरी गांव में संजीव नगर रोड पर झाड़ियों में मिला।
शव घर से चार किमी दूर मिला है। जूते और पेंट शव से दूर रखे । पुलिस का अंदाजा है कि छात्र का कत्ल किया गया है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इन छह दिनों में ठीक से तलाशा होता तो शायद आज बेटा जिंदा होता।