27 फरवरी 2020, नसरुल्लागंज, रिद्धिमा
नसरुल्लागंज सिविल अस्पताल में पहली बार लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई।
लेप्रोस्कोपिक सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया डॉ शानू सक्सेना ने।
नसरूलागंज अस्पताल में पहला लेप्रोस्कोपिक सीजेरियन था। सीएमएचओ डा प्रभाकर तिवारी एवं ब्लाक मेडिकल आफिसर डा मनीष सारस्वत ने सफल सीजेरियन के लिए डा शानू सक्सेना को बधाई दी।