27 फरवरी 2020 भोपाल रिद्धिमा
आसाराम आश्रम की लीज निरस्त – जुर्माना भी लगा
28 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा भी हटाया जाएगा
शासन द्वारा आवंटित भूमि का उपयोग नियत प्रयोजन से अन्य प्रयोजन में करने और उससे लगी हुई शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी हुजूर ने आशाराम आश्रम योग वेदांत समिति गांधी नगर को आवंटित भूमि की लीज निरस्त करते हुए 10 हजार रूपये जुर्माने और अतिक्रमण की गई भूमि को मुक्त कराने के आदेश दिए हैं ।