प्रियंका के जीवन में खुशियां लाने वाली डॉक्टर शानू सक्सेना

27 फरवरी 2020, रिद्धिमा

सिविल अस्पताल में इस माह का तीसरा  सफल सीजेरियन 


प्रियंका ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म


नसरूल्लागंज— आज नसरूलागंज सिविल अस्पताल में तीसरा सफल सीजेरियन डा शानू सक्सेना के द्वारा किया गया ।


हालियाखेडी निवासी प्रियंका पत्नी राहुल  ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इससे पूर्व डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत से हताश हो चुके दंपति के परिवार के लिए आज का दिन खुशियों से भरा साबित हुआ ।


   सफल सीजेरियन के माध्यम से  प्रियंका के जीवन में खुशियां लाने वाली डा शानू सक्सेना  के प्रति परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके सहयोगी गीतांजलि एवं अशोक अग्रवाल के प्रति भी आभार व्यक्त किया।


वहीं नसरूलागंज अस्पताल में अब तक का यह दसवां सीजेरियन था। सीएम0एच ओ डा प्रभाकर तिवारी एवं ब्लाक मेडिकल आफिसर डा मनीष सारस्वत ने ने  सफल सीजेरियन के लिए दंपति एवं डा शानू सक्सेना को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »