24 फ़रवरी 2020 भोपाल रिद्धिमा
राजाभाेज एयरपाेर्ट बिल्डिंग तक लो फ्लोर और एक्सप्रेस बसें चलेंगी।
अब नही लेना होगा कैब का सहारा ना ही जेब पर पड़ेगा भारी वजन। एयरपाेर्ट से शहर के सभी प्रमुख इलाकाें के लिए लो फ्लोर व एक्सप्रेस बस की सुविधा शुरू होने जा रही है।
इसके लिए छह नई एसी बसाें को शुरू किया जा रहा है। भाेपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने इसके लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है। वहीं, रूट के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। अप्रैल तक 6 एसी एक्सप्रेस बसें भी आ जाएंगी।