21 फरवरी 2020 भोपाल, रिद्धिमा
वाहन चोर घर के सामने से दो बाइक चुरा ले गए
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम के पास से एक घर के सामने खड़ी दो बाइक चोरी हो गईं। घटना की जानकारी वाहन मालिकों को गुरुवार सुबह लगी। इसके बाद वाहन मालिकों घर के सामने लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग देखी तो छह चोर बाइक ले जाते दिख रहे हैं।