आंगन बाड़ी के खिचड़ी पैकेट मे बदबू, महिला बाल विकास नही दे रहा ध्यान

19 फरवरी 2020, नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर

जिला सीहोर नसरुल्लागंज से बड़ी खबर

आगन बाड़ी के खिचडी पेकिट में बदबू

महिला बाल विकास अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान वैसे तो सरकार करोड़ों रुपय खर्च कर रही है आंगनबाड़ी में लेकिन कुछ अफसर बादी अधिकारी लापरवाही बरत रहे है ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा है खिलवाड़।

महिला बाल विकास अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिली 15 फरवरी को ग्राम नेहरू गांव में जो खिचड़ी बांटी गई वह खराब और बदबू से भरी हुई थी वही खिचड़ी के पैकेट बच्चों को बांटे जा रहे थे जब बच्चों ने खिचड़ी के पैकेट को घर ले जाकर खोला तो उसमें से बदबू आ रही थी।

तभी ग्रामीणों ने इस की शिकायत नसरुल्लागंज बाल विकास अधिकारी को की तो यहां अधिकारियों का कहना था कि खिचड़ी में तेल की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह गीली है परंतु जब ग्रामीणों ने कहा कि चलो मान लिया जाए तेल अधिक होने के कारण गीली है परंतु इसमें से बदबू क्यों आ रही है इस सवाल का जवाब किसी भी छोटे से बड़े आल्हा अधिकारी के पास नहीं था उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी परंतु सवाल यह उठता है कि अगर यह खिचड़ी बनाकर बच्चों को दे दी जाती और बच्चे अगर इस खिचड़ी के खाने से बीमार होते तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता यहां पर तो पूरे के पूरे छोटे से बड़े अधिकारी सभी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए यहां एक सवाल और उठता है कि सभी महिला बाल विकास के आल्ह अधिकारीओ की लापरवाही साफ नजर आ रही है ग्रामीणों का आरोप है कि हमसे किसी भी अधिकारी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया एक सवाल और उठता है कि नसरुल्लागंज के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेसेज डाल कर 15/2/2020 के पेकिट क्यो रुकवाए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »