13 फरवरी 2020, टिमरनी, विजय रामटेक
टिमरनी तहसील के ग्राम रहटगांव में
दहेज प्रथा का किया बहिष्कार
ग्राम रहटगांव निवासी रामस्वरूप गौर शिक्षक के द्वारा अपने इकलौते पुत्र की शादी में दहेज ना लेने का वादा किया और इसी शर्त पर लड़की वालों से संबंध किया की ना तो आपके परिवार वाले और ना आपके रिश्तेदार हमें दहेज देंगे उन्होंने अपने घर आए हुए मेहमानों से भी उपहार नहीं लिए बल्कि उन्हें यह कहा कि आप यहां आए यही उनका सबसे बड़ा उपहार है उनके पुत्र का संबंध द्वारका प्रसाद गौर महेंद्र गांव वालों की लड़की से हुआ शादी गायत्री परिवार की रीति रिवाज से संपन्न हुई और सभी सामाजिक बंधुओं ने और नागरिकों ने उन्हें बधाई दी।
शिक्षक ने बताया कि हमने कई सालों पहले यह सोच लिया था कि हम लड़की वालों से दहेज नहीं लेंगे सिर्फ लड़की ही हमारे लिए दहेज है।