6 फरवरी 2020 इछावर जलील खान
इच्छावर राजस्व विभाग द्वारा बिना रायल्टी के अवैध परिवहन कर रहे दो डंपर को पकड़कर इच्छावर पुलिस के सुपुर्द किया गया.
रेत का अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने का प्रयास इच्छावर के राजस्व विभाग द्वारा किया गया जिसमें इछावर तहसीलदार आर.एस मारावी इछावर आर आई आर.आर.अहिरवार एवं इछावर कस्बा पटवारी अधिकांश शर्मा के द्वारा गुरुवार की सुबह रेत माफियाओं पर की गई कार्रवाई की पहल की गई जिसमें नसरुल्लागंज की ओर से आ रहे दो डंपरो को पकड़ कर पूछताछ की गई जब इनकी रायल्टी के बारे मे इछावर कस्बा पटवारी अधिकांश शर्मा ने वाहनों के चालकों से पूछताछ की गई तो पता चला की यह बिना रायल्टी के रैत का परिवाहन करते राजस्व अमले ने पाया.
सबसे बड़ी बात यह है कि जब कभी अधिकारी रेत माफियाओं पर कार्रवाई के लिए मैदान में इछावर का राजस्व अमला कार्रवाई के लिए आता हैं तभी रेत माफियाओं का नेटवर्क इतना फैला है कि राजस्व अधिकारियों की पल-पल की खबर रेत माफियाओं के दलालों एवं इस कारोबार से जुड़े लोगों तक पहुंच जाती है इसी का नतीजा है कि रेत माफियाओं कार्रवाई करने वाला राजस्व अमला मात्र एक दो रेत वाहनों पर कार्यवाही कर लौट जाता है जबकि इछावर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन का कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है इछावर की सड़कों पर अवैध रेत परिवहन का नजारा इछावर का तहसील कार्यालय हो या इछावर का थाना बे रोक टोक बड़ी संख्या में रात दिन अवैध ओवरलोड रेत के डंपरो के निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है। इछावर क्षैत्र की सडको पर रैत के ओवर लोड परिवहन रात दिन प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में इछावर नसरुल्लागंज सीहोर इछावर स्टेटहाईवै रोड एवं क्षैत्र के दिवडिया रामनगर आष्टा रोड पर डंपरो के निकलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।