17 नवंबर 2019
नसरुल्लागंज ( सिहोर )
दिव्यांश राठौर
अंतराष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर नसरुल्लागज में 14 को डाइबिटीज मरीजो को चिन्हित कर आज शिविर में आमंत्रित किया
अंतराष्ट्रीय मधुमेह दिवस पर नसरुल्लागज में 14 को डाइबिटीज मरीजो को चिन्हित कर आज शिविर में आमंत्रित किया शिविर नि:शुल्क योग शिविर एवं चिकित्सालय का पाचबा दिन योगाचार्य विवेक आर्य, मध्य प्रदेश प्रांतीय प्रभारी करण सिंह पंवार ,जिला प्रभारी हरिओम पंवार ,भगवान सिंह पंवार ,मीडिया प्रभारीअनूप सिंह पंवार ,ओर भारी संख्या में योग साधकों ने योग किया और नसरुल्लागंज जिला सीहोर (मध्यप्रदेश )में मधुमेह की रोकथाम के लिए नियंत्रानुसार आसन प्राणायाम योग प्रचारक द्वारा सिखाया गया मधुमेह नियत्रण हेतु शहर नसरुल्लागंज में बड़ी संख्या में योग साधको के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगो को मधुमेह रोग के प्रति जागरूक किया