9 11 2019, भोपाल, रिद्धिमा
9 नवंबर 2019 भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया है वर्षों से चले आ रहे अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है मंदिर बनता या मस्जिद खुशी की बात यह है बरसो से चले आ रहे इस मामले का आज फैसला हो गया दूसरी तरफ भारतीय सीखो के लिए भी आज ऐतिहासिक दिन बन गया।
पिछले सत्तर वर्षों से भारतीय सिखों को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो ख्वाहिश आज पूरी हो गई है. श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोल दिया गया. इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश-उत्सव से पहले, इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट और करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी है.