8 11 2019, भोपाल, रिद्धिमा
आज सुबह 10:30 बजे अयोध्या मामले में फैसला आने वाला है इसके चलते भोपाल शहर में कड़ी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
रात 1:00 बजे देखने में आया कि भोपाल माता मंदिर स्थित संजय कॉन्प्लेक्स के सामने से पुलिस वाहन गुजर रहा था तभी देखने में आया कि वहां पर बने फुटपाथ पर दो लड़के बैठकर बातें कर रहे थे पुलिस वालों ने उनसे कहा कि बेटा जल्दी घर जाओ यहां रात को देर तक मत बैठो हालांकि वह लड़के संजय कांपलेक्स में ही रहते हैं।
लड़के ग्यारस पर्व के पटाखे जलाकर वहां बैठकर बातें कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस ने यह समझाइश दी।
इस खबर का मकसद यह है जहां हम ग्यारस जैसा त्यौहार मना रहे हैं वहीं पुलिस प्रशासन अपनी अपनी सेवाएं दे रहा है हमारी सुरक्षा के लिए वह अपना कर्तव्य देश भक्ति निभा रहे हैं दोस्तों त्यौहार तो उनका भी है लेकिन वह हमारे लिए हमारी सुरक्षा के लिए अपनी अपने परिवार वालों को छोड़कर काम पर देर रात तक लगे हुए हैं इसलिए मेरा आप सभी भारतवासियों से निवेदन है की हम हमारी पुलिस शासन प्रशासन की दिए हुए निर्देशों का पालन करते हुए शांति बनाए रखें।