नसरुल्लागंज ( सीहोर )
दिव्यांश राठौर
ग्राम राला में निकला, आर एस एस का पथ संचलन
नसरुल्लागंज, 3 नवंबर 2019, दिव्यांश राठौर
आज ग्राम राला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड राला के स्वयं सेवको के द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसमें उपस्थित अधिकारी जिला कार्यवाह राकेश पवार एवं खंड कार्यबाह अभिषेक शर्मा के उद्धबोधन के पश्चात सभी स्वयंसेवको ने बड़ी संख्या में पथसंचलन में हिस्सा लिया।
पथसंचलन राम जानकी मंदिर से शुरू होकर ग्राम के विभिन्न मार्गो से होकर निकला जिसका स्वागत ग्रामीणों ने अपने घर के सामने रंगोली बनाकर पुष्प वर्षा कर के किआ । बड़ी संख्या में पुरुषों महिला एवं बच्चों ने भाग लिया