नसरुल्लागंज ( सीहोर ),13 अक्टूबर 2019
दिव्यांश राठौर की रिपोर्ट
कलोता छत्रिय समाज धर्मशाला नसरुल्लागंज में रखा गया सामाजिक मीटिंग का कार्यक्रम
अखिल भारतीय कलोता क्षत्रिय समाज मध्य प्रदेश के तत्वाधान में वरिष्ठ समाज जनों की उपस्थिति में कलोता छत्रिय धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सम्मानीय वरिष्ठ जनों ने अपनी बात रखी एवं समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में अपने अपने विचार रखें जिसमें वरिष्ठ जनों द्वारा युवा टीम से भी सहयोग की अपील की गई जिसमें युवाओं ने भी अपने अपने मत समाज जनों के समक्ष प्रकट किए गए बैठक में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ अमर सिंह जी पंवार चेयरमैन साहब श्री सतनारायण जी वकील साहब छतर सिंह जी नगर उपाध्यक्ष राजेश जी पवार रामभरोस जी पवार सूरत सिंह जी मकवाना युवा शक्ति श्याम सिंह पवार संजय जी हवेली राम पवार हरि ओम जी पटेल मनीष जी पवार खातेगांव एवं अन्य सामाजिक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे बैठक के समापन के अवसर पर श्री करण सिंह पवार एवं अनूप सिंह पवार के द्वारा बैठक मैं सम्मिलित होने पर सभी सामाजिक वरिष्ठ जनो एवं युवाओं का आभार व्यक्त किया गया