मदरसा बोर्ड द्वारा शिक्षा सत्र 2019-20 के लिए नवीन मदरसा और समिति पंजीयन के लिये ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एम.पी. ऑनलाइन के पोर्टल पर कियोस्क के माध्यम से 15 जनवरी से 28 फरवरी 2019 तक उपलब्ध कराई जा रही है।
सचिव म.प्र. मदरसा बोर्ड ने बताया कि आवेदन का फार्मेट, विस्तृत जानकारी New madarsa Registration Instructions Links एवं मदरसा बोर्ड की वेबसाइट www.mpmb.orgin पर भी उपलब्ध है।