9, अक्टूबर 2019, नसरुल्लागंज (सीहोर)
रिपोर्टर दिव्यांश राठौर
असत्य पर सत्य की जीत के स्वरूप नसरुल्लागंज में 51 फीट रावण के पुतले का हुआ दहन…..
नसरुल्लागंज में विजयदशमी के पावन पर्व पर बजरंग अखाड़ों द्वारा नसरुल्लागंज के विभिन्न मार्गो से हो कर बजरंग कुटी नसरुल्लागंज पहुंची, जहां पर मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
उसके बाद श्री राम ,लक्ष्मण हनुमान जी रथ में सवार होकर दशहरा मैदान पहुंचे, जहां पर अनेकों अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडलो ने अपनी प्रस्तुति दी,बही डांस एकेडमी द्वारा बच्चों ने मन मोहक प्रस्तुत दी।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेश लखेरा ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण ,हनुमान जी की आरती पूजा की। इसके बाद भगवान राम द्वारा रावण के पुतले का दहन किया।गया जिसमें हजारों की संख्या में महिला,पुरुष व बच्चे पहुंचे….