नसरुल्लागंज , 25 सितंबर 2019, दिव्यांश राठौर
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर में “स्व्च्छता ही सेवा” के तहत कार्यक्रम शुभम कॉन्वेंट हॉयर सेकंडरी स्कूल में चलाया जा रहा है।
जिससे नगर मे छात्रों को चल रहे स्वछता सर्वेक्षण 2020 के बारे में जानकारी अभिनव कला मंच के प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव प्रताप सिंह ने दी पालीथीन मुक्ति शहर बनाना है लोगो से स्वच्छता के लिए अपील किया कहा कि साफ सफाई रहेगी तो हम स्वस्थ रहेगे तभी तो हमारा परिवार और देश स्वस्थ रहेगा नरुल्लागंज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पहले स्थान लाना और अपनी बातों को आगे बढ़ते हुए स्वच्छता सपथ दिला अपनी बातों को घर घर कचरा प्रबंधन के बारे मे बताया और छात्रों से अपील की आप अपने घरों में दो डस्टबिन हरा और नील हरे डस्टबिन में गीला कचरा और नीले डस्टबिन में शुखा कचरा रखे और गाड़ी के अलग अलग भागो में डाले स्वच्छता एप्प के बारे में जानकारी दी l
इस कार्यक्रम में , , संदीप सिंह, शुर्या शर्मा , राहुल सोलंकी एवम स्कूल के स्टाफ इत्यादि लोग मौजूद थे।