नसरुल्लागंज, 19 सितंबर 2019, दिव्यांश राठौर
नगर नसरुल्लागंज में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर में स्वच्छता रैंकिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है
नगर में स्वच्छता की ज्योति जगाई जा रही हैं। इसके लिए नगर परिषद नसरुल्लागंज ने भी स्वछता का बीड़ा उठाया है।
शनिवार को स्वच्छता रैंकिंग स्कूलों में चलाई गई जिसमें चेक लिस्ट के माध्य्म से स्कूलों को चेक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे अनिता राजेश लखेरा नगर परिषद की चेयरमैन ने वहा स्कूल स्टाफ और छात्रों को नगर में चल रहे स्वछता सर्वेक्षण 2020 के बारे में जानकारी दी और लोगो से स्वच्छता के लिए अपील की।ओर कहा कि साफ सफाई रहेगी तो हम स्वस्थ रहेगे तभी तो हमारा परिवार और देश स्वस्थ रहेगा।
नरुल्लागंज को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में पहले स्थान पर लाना है। इसी कड़ी में अंतिम चरण में स्वच्छता शपथ दिला अपनी बातों को समाप्त किया।
अभिनव कला मंच के प्रोजेक्ट मैनेजर वैभव प्रताप सिंह ने घर घर जाकर कचरा प्रबंधन के बारे मे बताया और छात्रों से अपील की आप अपने घरों में दो डस्टबिन हरा और नीला रखे। हरे डस्टबिन में गीला कचरा और नीले डस्टबिन में सूखा कचरा रखे और गाड़ी के अलग अलग भागो में डाले। दत्त ही स्वच्छता एप्प के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री श्री राजेश लखेरा , संदीप सिंह, शुर्या शर्मा , राहुल सोलंकी एवम स्कूल के स्टाफ इत्यादि लोग मौजूद थे।