राठौर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की 381 वी जयंती के पावन पर्व पर चल समारोह निकाला गया

नसरुल्लागंज, 14 अगस्त 2019, दिव्यांश राठौर


राठौर समाज द्वारा राष्ट्रवीर दुर्गादास जी की 381 वी जयंती के पावन पर्व पर चल समारोह निकाला गया

नसरुल्लागंज राष्ट्रीय वीर दुर्गा दास जी की 381 वी जयंती पर राठौर समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पवार धर्मशाला पर नगर व ग्रामीण से आए राठौर समाज धर्मशाला पर एकत्रित हुए जिसके बाद एक रैली के रूप में महिलाएं पुरुष बच्चे डीजे ढोल बग्गी के साथ रैली प्रारंभ की गई। इस रैली में हजारों की संख्या में समाज के लोग नाच गाते हुए चल रहे थे।

दुर्गा मंदिर चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा फूल मालाओं एवं गमछा डाल कर स्वागत किया गया। आगे चलकर तलाई नाके पर वार्ड नंबर 1 कैलाश धावरे पार्षद एवं मदन दादा लाइन में मुकेश शर्मा इनके साथियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया।

जहां से यह रैली सर्व मंगल गार्डन पहुंची कार्यक्रम की शुरुआत वीर दुर्गादास जी के चित्र पर अतिथि एवं सामाजिक बंधुओं ने दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित की।

इस कार्यक्रम का संचालन लखन लाल टेलर साहब के द्वारा किया गया। समिति के संरक्षक जगदीश पटेल अध्यक्ष भीम सिंह राठौर ठेकेदार उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद जी राठौर कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश राठौर (राठौरलॉज) रमेश राठौर होटल वाले कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर संरक्षक मुकेश पटेल एवं वीर दुर्गादास युवा समिति अध्यक्ष अजय राठौर गोलू कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राठौर उपाध्यक्ष अरविंद राठौर जितेंद्र राठौर (कल्लू) कोषाध्यक्ष पवन राठौर जे.सी.बी संजय राठौर चांदाग्रहण पवन पटेल गोलू जी एवं सभी सामाजिक बंधु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »