नसरुल्लागंज, 6.8.19, रिद्धिमा
सी एस की परीक्षा में देश में 23 वा स्थान प्राप्त कर होनहार बेटी ने बढ़ाया नगर का मान
नसरुल्लागंज। नगर की एक होनहार बेटी ने नसरुल्लागंज का नाम देश में बढ़ाते हुए गौरवान्वित किया और आगे भी इसी तरह इस नगर का नाम आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाकर कुछ करने की तमन्ना लिए हुए यह होनहार बेटी दृढ़ निश्चय कर अपने लक्ष्य को पूरा करने में लगी हुई है।
नगर के किशोर – अमिता अग्रवाल की होनहार पुत्री शिखा अग्रवाल (गर्ग) ने पिछले दिनों घोषित हुए सीएस के परीक्षा परिणाम में पूरे देश में 23 वा स्थान प्राप्त किया। पिछले दिनों उक्त परीक्षा परिणाम को इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया गया।
होनहार बेटी के द्वारा इंदौर में रहकर सी एस की तैयारी की और रात दिन मेहनत कर परीक्षा दी। इस दौरान घोषित हुए परीक्षा परिणाम में से शिखा के द्वारा 400 में से 312 अंक प्राप्त किए गए। जिससे छात्रा की मेहनत सफल हुई और वह अपने आगे के लक्ष्य एग्जीक्यूटिक की तैयारी में लग गई है।
छात्रा ने चर्चा के दौरान बताया कि वह अपने लक्ष्य की तैयारी जारी रखते हुए आने वाले परीक्षा परिणाम में पहले पांच में अपना नाम चाहती है। होनहार छात्रा के द्वारा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय लगातार उसे मार्गदर्शक कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले माता पिता एवं उन शिक्षकों को दिया है जिन्होंने उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।