भोपाल, 1 अगस्त 2019, रिद्धिमा
भोपाल मे सामान्य (456.6 मिमी) से अब तक 63% ज्यादा (743 मिमी) बारिश हो चुकी है।
बुधवार रात भीगती रही, गुरुवार सुबह भी सूरज देवता के दर्शन नही हुए। लगातार हो रही बारिश से जन जीवन बेहाल है। स्कूल मे स्टूडेंट्स की संख्या भी कम है।
बदलते मौसम, लगातार बारिश से फ़िज़ा मे घुली ठंडक से लोग सर्दी जुखाम की चपेट मे आ रहे है।