अशोक नगर, 24 जुलाई 2019, मोनू श्रीवास्तव
अशोकनगर जिला अस्पताल की खस्ता हालत कमलनाथ सरकार की योगिता पर सवाल उठाती है। स्वास्थ मंत्री जी जागो देखो अपने विभाग की कुछ सुध तो लीजिये साथ ही अशोकनगर कलेक्टर मोहदया कुछ तो ध्यान दो जनता के लिए।
दरसल, अशोक नगर के जिला अस्पताल मे शव वाहन 15 जुलाई से खराब पड़ा है। इसे ठीक कराने में अस्पताल प्रबंधन की रुचि नहीं है। इसके वजह से स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मंगलवार को पठार मोहल्ला निवासी पूजा पत्नी नरेन्द्र ओझा की मौत के बाद परिजनों ने शव वाहन के लिए फोन लगाया तो अस्पताल से नपा की कचरा भरने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पहुंच गई। परिजन इस ट्रॉली में ही शव रखकर पीएम के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे लेकिन ओवरब्रिज पर पहिए की बेयरिंग टूटने से यह वहीं अटक गई। इसके बाद ड्राइवर ने फोन लगाया तो नपा का डंपर वहां आ गया। ओवरब्रिज पर ही शव को ट्रैक्टर ट्रॉली से निकालकर डंपर में चढ़ाया गया, तक यह पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंच सका। पीएम होने के बाद शव को किराए के वाहन से ले जाना पड़ा।