नसरुल्लागंज 22 july 2019, दिव्यांश राठौर
अवैध मछली परिवहन करते हुए बोलेरो जीप मे 3 क्विंटल 24 किलो मछली पकड़ी गयी
नसरुल्लागंज थाना प्रभारी पंकज दीवान के निर्देशन में प्रधान आरक्षक प्रतीक, आरक्षक राम मनोहर के मुखबिर द्वारा प्रधान आरक्षक पदम सिंह को लेकर सीहोर नाका पहुंची जहां मुखबीर द्वारा बताए एवं जीप के पिछला गेट अचानक खुल जाने पर बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 12 T 0905 को रोककर चेक करने पर मछलियां भरी हुई थी।आरोपी जितेंद्र राजपूत संतोष केवट को 3 क्विंटल 24 किलो व बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया मत्स्य अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
गौरतलब बात यह है कि मत्स्य विभाग द्वारा मछली पकड़ने एवं मछली प्रतिबंध लगा रखा है। इस के बाबजूद अभी भी अबैध रूप से मछली का परिवहन नर्मदा नदी के घाटों से किया जा रहा है। जिसमें बाबरी, डिमावर, आमा, बड़गांव, नीलकंठ, मंडी, सीलकंठ, सातदेव, टीगाली, चोरसा खेड़ी, छिपानेर, आदि नर्मदा घाटो से मछली का परिवहन होता है।
विगत दिन बरसात होने से नर्मदा नदी में बाढ़ आई थी जब भी भारी मात्रा में मछली का परिवहन हुआ था। परंतु अबैध मछली परिवहन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई आज भी कुछ ऐसे नर्मदा नदी के घाटो से नगर के अंदर मछलियों को लाकर बेचा जा रहा है एवं नगर के बहार भी अबैध परिवहन किया जा रहा है प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही।