भोपाल, 8 जुलाई 2019, Edited by Monu.S
सरकार अपने पुराने विमान और हेलिकॉप्टर बेच कर नए खरीदने की तैयारी मे है।
सरकार 17 साल पुराना विमान और दो हेलिकॉप्टर बेचने जा रही है। यह विमान 17 साल, जबकि दोनों हेलिकॉप्टर 21 व 18 साल पुराने हैं। ये अमेरिका से खरीदे गए थे, लेकिन तीनों ही तकनीकी दिक्कतों के कारण ज्यादातर समय ग्राउंड पर रहते हैं।