भोपाल, 27 जून 2019, Report & Edited by Monu.S
भोपाल के नेहरू नगर इलाके मे शाम 5 बजे से ही बिजली गुल है।
दरसल भोपाल मे आज झमाझम बारिश हुई और कई इलाकों मे बारिश होते ही बिजली चली गयी। नेहरू नगर कॉलोनी मैं शाम 5 बजे से बिजली चली गयी वजह बारिश। आस पास की दुकानों, घरों, ओर डॉक्टर्स के यहां काफी दिक्कत आयी।
एक मेडिकल की दुकान पर जब दवाई लेने पोहचे मरीज़ तो काफी परेशानी हुई दुकान मालिक को दवाइया देने मे। इसी तरह डॉक्टर अपूर्व ई एन टी के डॉक्टर है और उनका क्लिनिक नेहरू नगर मे ही है उन्होंने बताया बिजली जाने के वजह से उन्हें इमरजेंसी लाइट मे मरीज़ देखने पड़े।
रहा चलते लोगो को भी लाइट गुल होने के कारण काफी परेशानी हो रही थी। एक तरफ बिजली नही तो दूसरी तरफ बारिश के कारण्ड यहां वहां गंदगी कीचड़।
बात क्या हो सकती है कि बारिश हुई कुछ ही मिनीट होते है और घंटो बिजली गुल रहती है। इसके लिए कोंन जिमेदार है ये सभी जानते है।