भोपाल, 27 जून 2019, Edited by Monu.S
कैबिनेट की बैठक मे तय हुए शराब खरीद के नियम
होटल व रिसोर्ट बार लाइसेंस की 10 प्रतिशत ज्यादा राशि जमा करने पर जंगल में एसी तंबू, होटल के लॉन और हर मंजिल पर शराब बेचने की अनुमति मिल जाएगी।
रिसोर्ट वैट व जीएसटी में रजिस्टर्ड होना चाइये। नया लाइसेंस लेने के बाद सरकारी गोदाम से भी शराब खरीद सकेंगे। बार लाइसेंस के लिए डायनिंग एरिया एक ही तल पर न्यूनतम 1500 वर्गफीट होना आवश्यक है। 7 दिन में ऑनलाइन आवेदन पर लाइसेंस मिल जाएगा।