भोपाल, 24 जून 2019, Edited by Monu.S
कही तो सुरक्षा नज़र आये, ना आम जनता को सुरक्षा है ना ही छोटी छोटी बेटियों को ओर अब तो सच को सामने लाने वाले, झूट का पर्दाफाश करने वाले मीडिया को भी सुरक्षा नही मिल रही। कई अनगिनत घटनाएं मीडिया कर्मियों, पत्रकारों के साथ आये दिन हो रही है। इसके लिए ना तो शिव सरकार ने कोई कदम उठाए ना तो नाथ साकार सोच रही है।
दरसल मामला दैनिक अखबार में काम करने वाले पत्रकार प्रमोद शुक्ला के साथ दिनदहाड़े मारपीट का है। टीटी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट बीजेपी पार्षद के खिलाफ प्रकाशित खबर के बाद की गई है। । पार्षद ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है।
अब तो ऐसा लगता है सुरक्षा का अधिकार सिर्फ नेताओ, पार्षदों, विधायक का ही है।