भोपाल, 12 जून 2019, Edited by Monu S
तेज़ गर्मी के कारण्ड अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें श्योपुर जिले में तीन,जबलपुर मे एक, सतना मे एक और भोपाल में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2 दिन ओर गर्मी रहेगी उसके बात अनुमान है कि तेज़ गर्मी से राहत मिलेगी।