भोपाल, 12 जून 2019, edited by monu s
भोपाल मे बनने जा रही 4 नई तहसील
भोपाल जिले में जल्द ही 4 और नई तहसीलों को बनाया जाएगा इसके लिए नए सिरे से प्लान बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
संत हिरदाराम नगर, एमपी नगर, टीटी नगर, पुराने भाेपाल को नई तहसील बनाने की तैयारी पूरी हो गयी है। चार नई तहसील बनने से करीब 1500 से ज्यादा कॉलोनियों के रहवासियों को फायदा होगा।