भोपाल, 10 जून 2019, Edited by Monu.S
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, 137 एकड़ एरिया में फ़ैला अस्पताल है। लगभग 35 डिपार्टमेंट में मरीजों का इलाज होता है। हर रोज करीब ढाई हजार मरीज इलाज के लिये आते हैं। कई मरीजों को यह नहीं पता होता कि उनकी बीमारी के लिए किसे दिकगन है किस डिपार्टमेंट से जाना है।ओपीडी कब और किस समय होती है। ऐसे में अभी मरीज काउंटर पर पूछते हैं।
इसके लिए एम्स प्रबंधन की ओर से अस्पताल में 14 मेडिकल सोशल वर्कर रखे हैं। ये सोशल वर्कर यहां आने वाले मरीजों को इलाज कराने से लेकर सरकारी योजनाओं और जांच समेत अन्य जरूरत होने पर मार्गदर्शन करेंगे।