मधयप्रदेश, नसरुल्लागंज लाडकुई, नितिन मालपानी, Edited by Monu.S
नसरुल्लागंज लाडकुई वन परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले उप वन परीक्षेत्र श्यामपुर तिकड़ी खेड़ा मे अवैध अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद की सरेआम शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर, सागौन के पेड़ों में आग लगाकर नुकसान पोहचाया जा रहा है।
श्यामपुर तिकड़ी खेड़ा कक्ष क्रमांक 447 के वन रक्षक श्याम सुंदर सिंह राजपूत के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें बड़ी सफलता उन्हें हासिल हुई उन्होंने अतिक्रमणकारियों के पास से एक ट्रैक्टर mp37a7831 ट्राली सहित जिसमें आदि ट्राली पत्थर भरे हुए और बताया जा रहा है कि इसमें आठ नग सागौन के रखे थे जिसको जप्त कर ट्रैक्टर को लाडकुई वन परिक्षेत्र में लाकर खड़ा किया गया और सागौन की बेशकीमती लकड़ी को शासकीय स्थान पर सुरक्षित किया गया
अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने वनरक्षक को जान से मारने की कोशिश की अपना बचाव करते हुए वनरक्षक श्याम सुंदर सिंह राजपूत ने 100 डायल बुलाई और किसी तरह से अपनी जान को बचाया अवैध अतिक्रमण कारियो के द्वारा ट्रैक्टर से मारने की कोशिश की गई।
लगातार अतिक्रमण की खबरें और वनों की कटाई की खबरें लगातार प्रकाश में आने के बाद और कार्रवाई के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। क्योंकि यह क्षेत्र मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आता है अगर कोई अधिकारी यहां पर कार्यवाही करने की कोशिश करता है या तो ट्रांसफर कर दिया जाता है या फिर उस पर राजनीतिक दबाव बनाकर छोड़ दिया जाता है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है ।
बुधनी विधानसभा में अतिक्रमणकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें ना तो अधिकारी का कोई डर है और ना ही शासन और प्रशासन का कोई खौफ।