स्मार्ट सिटी मिशन

भोपाल, 06 जून 2019

राजधानी में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एबीडी एरिया में चल रहें विकास कार्यो का नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी कंपनी के ईडी बी. विजय दत्ता ने गुरूवार को निरीक्षण किया।

उन्होनें स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए जा रहे विकास कार्यो में आ रही बाधाओं को दूर कर अतिशीध्र निमार्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देष कंपनी अधिकारियों को दिए।

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन लिमिटेड के ईडी व नगर निगम आयुक्त  दत्ता ने एबीडी एरिया नूतन सुभाष स्कूल, कस्तुरबा स्कूल, दिपशिखा स्कूल, बुलेवर्ड स्ट्रीट, गर्वमेंट हाउसिंग फेस 1 व 2 और दषहरा मैदान में चल रहें विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान दत्ता ने स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों को स्कूलों की शिफ्टिंग का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये, ताकि बुलेवर्ड स्ट्रीट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। दिपशिखा स्कूल को 228 क्वाॅर्टस में षिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है और शासकीय कस्तूरबा स्कूल परिसर में शासकीय चंद्रशेखर आजाद स्कूल शिफ्ट होगा। दत्ता ने गाॅर्वमेंट हाउसिंग फेस 1 व 2 के कार्यो में तेजी लाने के निर्देष अधिकारियों को दिये।

शिफ्ट हाेंगी दुकानें हटेगा नगर निगम का स्टोर

एबीडी एरिया के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त व ईडी श्री दत्ता ने विकास कार्य में आड़े आ रही दुकानों को षिफ्ट व व्यवस्थ्ति करने के निर्देश स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों को दिये। उन्होंने दशहरा मैदान में बने नगर निगम के स्टोर को भी हटाने को कहा है।

क्वाॅर्टर खाली करने जारी होंगे नोटिस 
एबीडी एरिया में अभी भी कई क्वाॅर्टस ऐसे है जो खाली नही हुए है, जिसके चलते विकास कार्य शुरू नही हो पा रहा है या फिर इनके कारण जो विकास कार्य चल रहें है उनके निमार्ण कार्य में परेशानी आ रही है। ऐसे क्वाॅर्टरों को चिन्हित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दत्ता ने अधिकारियों को दिये है। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी मिषन के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) के तहत टी.टी. नगर क्षेत्र की 342 एकड़ जमीन पर विकास कार्य कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »