भोपाल, 5 जून 2019, Edited by Monu.S
आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसके चलते पूरे विश्व मे पौधे लगाए जाते है जिससे प्रकृति को हरा भरा जीवन के लिए रखा जा सके।
भोपाल मे एक अनूठी पहल देखने को मिली।
प्रसाद में पौधा दिया जा रहा है औऱ लोगों को दिलाया जा रहा है संकल्प- पेड़ बनने तक करेंगे उसकी रक्षा।
पर्यावरण बचाने के लिए पिपलानी गुरुद्वारे में बारिश तक 5000 पौधों का वितरण किआ जाएगा। प्रसाद के रूप में औषधीय और फलदार पौधे बांटे जा रहे हैं।
भोपाल शहर में मुफ्त में पौधे चाहिए तो इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। फोन 9826023172