2 लाख 20 हज़ार चुराने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त मे

मध्यप्रदेश, 4 जून 2019, नितिन मालपानी, Edited by Monu S

नसरुल्लागंज पुलिस ने चोरी का किया 12 घंटे में खुलासा

एक फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के घर पर बैग में रखे ₹2,20000 अज्ञात चोर चुरा ले गए थे इस मामले में फील्ड ऑफिसर ने एक युवक पर अपना शक जाहिर किया था जिसमें पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की।


थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा केस को गंभीरता से लेते हुए एस डीओ पी प्रकाश मिश्रा को निर्देशित किया जिन के निर्देश में टीम गठित की गई थाना प्रभारी पंकज दीवान के कुशल नेतृत्व में प्रतीक पदम सिंह अशोक कीर राजेंद्र और राम मनोहर को आरोपी की पड़ताल में लगाया जिनके द्वारा मुखबिर की सूचना पर विनोद पिता तेज सिंह राजपूत निवासी पंकज दीवाना को ग्राम खेरी थाना रेहटी राम सिंह पेट्रोल पंप के सामने से घेराबंदी कर आरोपी कर पकड़ा एवं आरोपी से पूछताछ की जिसने पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल किया और आरोपी के पास से चोरी किए गए रुपए बरामद किए।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पंकज दीवान ,प्रतीक कुमार ,पदम सिंह ,अशोक कीर एवं राम मनोहर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »