भोपाल, 4 जून 2019, Edited by Monu.S
तप रहा मधयप्रदेश
भाेपाल में रिकॉर्ड टूटा, पारा 45.3 डिग्री रहा। सागर, रायसेन, दमाेह में 47 डिग्री रहा। यह इस सीजन के सबसे गर्म दिन रहे। गुना मे 46.6 रहा तो वही राजगढ़ मे 45.8 पारा चढ़ा। जबलपुर 45.6 ऒर शाजापुर मे 45.4 सूरज ने तपाया। खजराहो मे 45.2 ही रहा।