सिहोर, 1 जून 2019, Edited by Monu.S
सीहोर जिले के ग्राम नारायणपुर में शुक्रवार को नर्मदा नदी में डूबने से एक महिला, उसके 12 वर्षीय बेटे और भतीजे की मौत हो गई। दोनों बच्चों को डूबता देखकर मां उन्हें बचाने कूदी थी, लेकिन उसे भी तैरना नहीं आता था और गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
तेनो की शिनाख्त से पता चला कि वह तीनो होशंगाबाद की बाबई तहसील के ग्राम मुहासा की निवासी रुक्मिणी (35), उसका बेटा केशव (12) और भतीजा कल्लू (12) के रहने वाले थे।