पंजाब, 31 मई 2019, Edited by Monu.S
फतेहगढ़ साहिब सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर आये सांसदों के साथ सेल्फी लेने के बहाने चोरो ने हाथ साफ किया।
विधायक रणदीप काका समेत 10 कांग्रेस नेताओं की जेब कटने का मामला सामने आया है। जेबकतरों ने विधायक के पीए राम कृष्ण भल्ला का पर्स भी चोरी कर लिया। मामले की जांच कर रहे अमलोह डीएसपी गुरशेर संधू ने बताया कि जिन लोगों ने चोरी को अंजाम दिया है, उन्हें ट्रैस कर लिया गया है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।