भोपाल, 27 मई 2019 Edited by Monu.S
आईएचएम में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग की शुरुआत 27 मई से होगी। देशभर के 71 आईएचएम में एडमिशन हो सकेगा।
आज से शुरू होने वाली ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग प्रक्रिया 7 जून तक चलेगी। 5 से 7 जून तक च्वॉइस लॉकिंग प्रक्रिया चलेगी। 8 जून को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट किया जाएगा और 10 से 14 जून तक रिपोर्टिंग सेंटर पर विद्यार्थियों को रिपोर्ट करनी होगी। यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किए जाएंगे। इस दौरान सीट विड्रॉल भी की जाएगी। 15 जून को खाली सीट डिस्प्ले की जाएंगी।
दूसरे राउंड का अलॉटमेंट 20 जून को किया जाएगा। इसके बाद 21 से 25 जून तक दूसरे राउंड के लिए सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। आखिरी राउंड के लिए 26 जून को खाली सीट डिस्प्ले की जाएंगी और 2 जुलाई को सीट अलॉटमेंट किया जाएगा।