सिहोर, 25 मई 2019, Edited by Monu.S
मंडी थाना क्षेत्र मे लकड़ियों के पिठे मे लगी आग ने विकराल रुप धारण किया लाखो रुपये कि लकड़ियों के जलने के बाद पहुँची फायर ब्रिगेड ओर नगर के सेकडों लोग लगे आग कॊ भुजाने .फायर ब्रिगेड कि कमी के चलते आग नगर शहर मे बढ़ती जा रहीं आग पर काबू नही पाया गया तो कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है, रहवासी भड़के,अफरा तफरी का माहोल मंडी मे
लकड़ी के पीठे में लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ शुक्रवार की रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास की घटना
साध्वी प्रज्ञा घटना स्थल पोहुची