दिल्ली, 24 मैं 2019
मोदी ने कहा ‘बदइरादे-बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा’
“एनडीए के साथियों ने जो समर्थन दिया है, मेहनत की है। मैं जरूर कहना चाहूंगा। इसे मेरा वादा, संकल्प, समर्पण मानिए। आपने फिर से जो मुझे काम दिया है आने वाले दिनों में मैंबदइरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा। मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा। तीसरी बात सार्वजनिक रूप से कहना चाहूंगा कि मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए है। मेरे देशवासी आप जब भी मेरा मूल्यांकन करें इन तीन तराजुओं पर मुझे कसते रहना। कभी कोई कमी रह जाए तो कोसते रहना।”