भोपाल, 24 मैं 2019, Edited by Monu.S
भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलीं। एनडीए ने साढ़े तीन सौ का आंकड़ा पर किआ ।
मोदी ने जीत पर कहा- देश ने फकीर की झोली भर दी।
राहुल गांधी ने कहा कि जनता मालिक है और मैं जनादेश का सम्मान करता हूं। उन्होंने मोदी और भाजपा को जीत पर बधाई दी। अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने राहुल को 55120 वोटों से हराया।
स्मृति बोलीं- कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता।