इंदौर, 22 मई 2019, Edited by Monu.S
पीआर 24×7, पीआर कंपनी कई जॉब्स ओपनिंग दे रही है।
कंपनी ने अकाउंटेंट, पर्सनल असिस्टेंस, ब्रांड एक्सिक्यूटिव, बिज़नेस व मार्केटिंग हेड, स्ट्रेट्जी और प्लानिंग मैनेजर जैसे कुल 10 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से पहले कंपनी की ऑफिसियल मेल आईडी hr.pr24x7@gmail.com पर आवेदन कर सकते हैं।
पीआर 24×7 के फाउंडर अतुल मलिकराम के मुताबिक, “हम भारत की सबसे प्रभावी पीआर कंपनियों में से एक है, जिसके पास 75 से अधिक प्रोफेशनल्स मौजूद हैं। हम देशभर के 21 राज्यों से आने वाले लगभग 82 प्रमुख शहरों से बेहद सक्रिय रूप से जुड़े हुए है, जिनमें छोटे-बड़े सभी शहर शामिल हैं। फिलहाल हम अपने पीआर परिवार में कुछ नए सदस्यों को शामिल करने जा रहे हैं, जिसके लिए हमने कई पोस्ट पर वैकेंसी की पेशकश की है, ताकि हम क्लाइंट सर्विसेज़ को और बेहतर तरीके से पेश कर पाएं।”