भोपाल, 21 मई 2019
भिखारियों के राजा की गिरफ्तारी
मधयप्रदेश के भोपाल शहर में हर जगह मंदिर मस्जिद सड़को चौराहों पर वैसे तो भिखारी बहुत मिल जाते है। भिखारियों मे आदमी, औरत बच्चे, बूढे शामिल है। गौरतलब है कि इन भिखारियों का भी कोई राजा है जो इनसे भीख मंगवाता है। ऐसे ही एक बच्चों से भीख मंगवाने वाला हैदराबाद और कानपुर का गिरोह भोपाल मे पकड़ा गया है।
भोपाल के इलाके जहांगीराबाद और अशोका गार्डन मे एक गिरोह पकड़ाया है। पुलिस ने चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास विभाग के अफसरों के साथ मिलकर बच्चों को छुड़ाया है। गिरोह चलाने वाले 7 पुरुष और 16 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
सीआई कालोनी क्षेत्र से 26 बच्चे रेस्क्यू करके 3 पुरुष और 9 महिलाएं एवं अशोका गार्डन से 18 बच्चे रेस्क्यू करके 4 पुरुष और 7 महिलाएं पकड़े गए। बच्चों की उम्र 3 से 15 वर्ष के बीच है।