भोपाल, 21 मई 20199, Edited by Monu.S
पहली बार किसी चुनाव के मतगणना के लिए बैंक के कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। नोटों की गिनती करने वाले अब वोटो की गिनती करेंगे । ऐसा लगता है जिस तरह नोटों की गिनती मे एक्सपर्ट होते है इसलिए ही माना जा सकता है वोटो की गिनती भी उतनी ही तेज़ी से ओर सही कर सकते है।
100 से ज्यादा कर्मचारी इस काम के लिए ड्यूटी पर रहेंगे। इनके साथ महालेखाकार के अधिकारियों को भी ड्यूटी पर रखा गया है।